Nojoto: Largest Storytelling Platform

---किताबें-- छुपे बहुत से रहस्य है, इन ग्रंथों के

---किताबें--
छुपे बहुत से रहस्य है,
इन ग्रंथों के अंदर।
कहीं ज्ञान गीता का,
 कहीं रसखान के दोहे।
किसी में राम चरित्र का अमृत,
किसी में कृष्ण राधा की लीला।
जिसने जोड़ा नाता इनसे,
जग में ना जीता कोई उनसे।
अच्छी किताबें हैं जीवन आधार,
बिना ज्ञान जीवन निराधार।
नहीं कभी भी वो अकेला होता,
जो रहता किताबों में खोया।
किताबें सही मार्गदर्शन देती है,
सुख-दुख की है सच्ची साथी।
जब से  मैंने हैं किताबों से नाता जोड़ा,
फिर कभी ना किताबों ने मेरा साथ छोडा।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻

©Ashutosh Mishra #किताबें 
छिपा बहुत सा रहस्य है,इन ग्रंथों के अंदर।
कहीं ज्ञान गीता का, कहीं रसखान के दोहे।
#Trading 
#poatry 
#thought 
#Hindi 
#Niaz DHARMENDRA KB Rrrrr Radhey Ray rasmi Sana naaz.
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon43

#किताबें छिपा बहुत सा रहस्य है,इन ग्रंथों के अंदर। कहीं ज्ञान गीता का, कहीं रसखान के दोहे। #Trading #poatry #thought #Hindi #Niaz DHARMENDRA KB @Rrrrr @Radhey Ray @rasmi Sana naaz.

558 Views