Find the Best Niaz Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmunir niazi 2 lines poetry in hindi, munir niazi poetry in hindi, punjabi poetry by munir niazi, munir niazi sad poetry, sad poetry munir niazi,
Niaz (Harf)
White मुझे उलझा कर तुम, सुलझने की बातें करते हो। बातों-बातों में तुम, बिछड़ने की बात करते हो। वादा था , ईद साथ मनाने का। लेकिन तुम चाँद, किसी और गली देखा करते हो। मुझे उलझा कर तुम, सुलझने की बातें करते हो। ~ नियाज़ ©Niaz (Harf) मुझे उलझा कर तुम, सुलझने की बातें करते हो। बातों-बातों में तुम, बिछड़ने की बात करते हो। वादा था , ईद साथ मनाने का। लेकिन तुम चाँद, किसी और गली देखा करते हो।
मुझे उलझा कर तुम, सुलझने की बातें करते हो। बातों-बातों में तुम, बिछड़ने की बात करते हो। वादा था , ईद साथ मनाने का। लेकिन तुम चाँद, किसी और गली देखा करते हो।
read moreNiaz (Harf)
White मोहब्बत का तसव्वुर जब आँखों में सजाया हमने, तुम्हारी यादों का सहरा दिल में बसाया हमने। हिज्र के लम्हों में भी इश्क़ का दिया जलता रहा, तुम्हारी मोहब्बत से अपना जहाँ बसाया हमने। ©Niaz (Harf) #quotes #Niaz #Shayari Dia Parul (kiran)Yadav Umme Habiba shiza चाँदनी
Niaz (Harf)
White बाबुल की बगिया से, रुख़्सत हुई गुड़िया प्यारी, आँखों में आंसू, दिल में एक खामोश सवारी। चूड़ी की खनक, अब ख़ामोश है गलियों में, उसकी हंसी की गूंज, अब बस यादों की कलियों में। लाड़ली जब विदा हुई, दिल में सूनापन छा गया, आँगन का वो कोना, जैसे बिन चाँद का आसमां हो गया। ख्वाबों में अब भी उसकी सूरत नज़र आती है, रात की तन्हाई में उसकी हंसी गूंज जाती है। दुआओं में अब बस उसकी ख़ुशहाली है, हर लम्हे में उसकी ख़ुशियों की देखभाल है। रुख़्सत तो हुई है वो, मगर दिल से कहाँ जाएगी, बाबुल की दुआओं में वो हमेशा महकती जाएगी। ©Niaz (Harf) #Sad_Status #Niaz Parul (kiran)Yadav Neel heartlessrj1297 Jannah Dia
#Sad_Status #Niaz Parul (kiran)Yadav Neel heartlessrj1297 Jannah Dia
read moreNiaz (Harf)
White इश्क़ की राहों में हैं कई किस्से मशहूर, दिल की किताबों में लिखे हैं अरमान भरपूर, कभी मोहब्बत में मिलती है रहमत की सहर, तो कभी दर्द-ए-हिज्रां से दिल होता मजबूर। ©Niaz (Harf) #Sad_Status #Niaz
Niaz (Harf)
White सोशल मीडिया की दुनिया में खो गए, अपने असली चेहरे कहीं खो गए। लफ़्ज़ों की जगह इमोजी ने ले ली, दिल की बातों में अब सच्चाई ना रही। हर पोस्ट में दिखावा है छुपा, दोस्तों का राब्ता भी बस दिखावा बना। लाइक और कमेंट की दौड़ में लगे हुए, रिश्तों की अहमियत अब खो रही है। वक्त जो था अपनों के लिए, वो स्क्रीन की रौशनी में गुम हो गया। चेहरों पे मुस्कानें नक़ली सी लगतीं, दिलों का हाल अब कोई पूछता नहीं। ख़्वाबों में भी अब है नोटिफिकेशन का शोर, हर पल का हिसाब अब होता है गौर। सोचते हैं कि जुड़ रहे हैं हम सब, मगर हक़ीक़त में दूरियां बढ़ रही हैं जब। सोशल मीडिया की इस भीड़ में कहीं, हम अपने आप को ही भूल गए हैं। आईना दिखाता है जो असली चेहरा, वो तस्वीरें तो अब महज़ नक्शा बन गई हैं। ©Niaz (Harf) #GoodMorning #Niaz #nojoto #Shayari #Love #Hindi Parul (kiran)Yadav shiza Yuvika Shekhawat R. Ojha Radha Dia हिंदी कविता कविता कविताएं कविता कोश
#GoodMorning #Niaz nojoto Shayari Love #Hindi Parul (kiran)Yadav shiza Yuvika Shekhawat R. Ojha Radha Dia हिंदी कविता कविता कविताएं कविता कोश
read moreNiaz (Harf)
White यह कैसी तन्हाई है, दिल में एक तिश्नगी है, मुल्क-ए-ग़ैर में बसे हम, मगर दिल वहीं की गली है। याद आती हैं वो गलियाँ, जहाँ बचपन बीता था, दोस्तों की महफिलें, जहाँ हर ग़म भुलाया था। अम्मी की लोरियों में, सुकून-ए-दिल की बातें थीं, अब तो बस ख़्वाबों में, वो सारी राहतें हैं। वो मस्जिद की अज़ान, वो मंदिर की आरती, हर सुबह की ताज़गी, अब बस यादों की बात है। परदेस की चमक में, दिल की वीरानियाँ हैं, रोज़ी की तलाश में, बस यादों की परछाइयाँ हैं। वतन की मिट्टी की खुशबू, रूह में घुल जाती है, पर इस सफ़र की मंज़िल, बस एक बेचैनी लाती है। कब लौटूंगा उस ज़मीन पर, जहाँ दिल बसता था, मुल्क-ए-ग़ैर की दौलत, मुझे क्या रास आएगी? ©Niaz (Harf) #Sad_Status #Niaz R. Ojha Sircastic Saurabh Sethi Ji Sana Ekram Adhuri Hayat Dia यह कैसी तन्हाई है, दिल में एक तिश्नगी है, मुल्क-ए-ग़ैर में बसे हम, मगर दिल वहीं की गली है। याद आती हैं वो गलियाँ,
#Sad_Status #Niaz R. Ojha Sircastic Saurabh Sethi Ji Sana Ekram Adhuri Hayat Dia यह कैसी तन्हाई है, दिल में एक तिश्नगी है, मुल्क-ए-ग़ैर में बसे हम, मगर दिल वहीं की गली है। याद आती हैं वो गलियाँ,
read more