Nojoto: Largest Storytelling Platform

बता ना सके किस तरह छन से टूटा था दिल मेरा, तुम्हे

बता ना सके

किस तरह छन से टूटा था दिल मेरा, तुम्हें बता ना सके, 
तेरी बेरुख़ी ने तोड़ दिया अंदर तक, तुम्हें दिखा ना सके, 

तेरी विरह में ज़ार ज़ार हुआ दिल, क्या कहते बता न सके, 
हसरतें कितनी टूट गयी थी मेरी, तुमसे कभी जता न सके, 

अंतस के घाव, अंतस ही जाने, मरहम कभी लगा न सके, 
ज़ख़्म बहुत गहरे थे मगर, हाथों से अपने सहला न सके, 

किस हद तक चाहत थी मेरी, दिल खोल बता न सके, 
इज़हार अपनी मोहब्बत का, हम कभी कर ना सके, 

घावों से कलेज़ा छलनी हुआ मेरा, ठीक कर ना सके, 
ज़ख़्म गहरे थे, हाथों से अपने, ख़ुद हम सी ना सके!

©सुधा
  #बतानसके_सुधा
#sudhaparidhi
#सुधापरिधि
#nojotohindi
#nojotohindiquotes
#nojotoquotes
#nojoto