Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजादी के पन्नो पर कितनी ही वीर गाथाएं है भगतसिंह आ

आजादी के पन्नो पर कितनी ही वीर गाथाएं है
भगतसिंह आजाद समेत बलिदानों की परिभाषाएं है ।
   
   भारत मां के लाल है जो देश के सरताज हैं वो
   अपने रक्त के कतरों से बेटों के फर्ज निभाएं है।।
 आजादी के पन्नो पर कितनी ही वीर गाथाएं है
  
ये स्वर्णिम दिन ,,जो आज यहां  हम 
  ध्वाजा तिरंगा फहराएंगे
 आन बान  और शान से,, ध्वाजा पताका लहराएंगे।।।
 देन है  ये उन वीरों की ,,जो अपनी जान गवाए है
      आजादी के पन्नो पर कितनी ही वीर गाथाएं है
 
जान गवाई उनने,,अपने सपनो के त्याग से
आजादी का सपना देखा फौलादी जज्बात से
लिए तमन्ना दिल मै ,,कह गए वो अलविदा  
फहराएंगे झंडा ,,,लाल किले की मीनार से

 दिया ये मौका तुम्हे सुनहरा  पूरे दिलोजान से
 लहराओ तुम ध्वजा तिरंगा ,,शान और अभिमान से
 
 आजादी के पन्नो पर कितनी ही वीर गाथाएं है

©Bhumika kaushik #अमृतमहोत्सव #independenceday2022
#India2022
आजादी के पन्नो पर कितनी ही वीर गाथाएं है
भगतसिंह आजाद समेत बलिदानों की परिभाषाएं है ।
   
   भारत मां के लाल है जो देश के सरताज हैं वो
   अपने रक्त के कतरों से बेटों के फर्ज निभाएं है।।
 आजादी के पन्नो पर कितनी ही वीर गाथाएं है
  
ये स्वर्णिम दिन ,,जो आज यहां  हम 
  ध्वाजा तिरंगा फहराएंगे
 आन बान  और शान से,, ध्वाजा पताका लहराएंगे।।।
 देन है  ये उन वीरों की ,,जो अपनी जान गवाए है
      आजादी के पन्नो पर कितनी ही वीर गाथाएं है
 
जान गवाई उनने,,अपने सपनो के त्याग से
आजादी का सपना देखा फौलादी जज्बात से
लिए तमन्ना दिल मै ,,कह गए वो अलविदा  
फहराएंगे झंडा ,,,लाल किले की मीनार से

 दिया ये मौका तुम्हे सुनहरा  पूरे दिलोजान से
 लहराओ तुम ध्वजा तिरंगा ,,शान और अभिमान से
 
 आजादी के पन्नो पर कितनी ही वीर गाथाएं है

©Bhumika kaushik #अमृतमहोत्सव #independenceday2022
#India2022