////////////////////////////////// में फिर आऊँगा!! में मिटा नहीं सिमटा हु काननु की आड़ में आजादी मिलेगी जब भी में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। आवाज उठाऊंगा तेरी भी जो दबा रखी चन्द मुखोटों ने छिन लेंगे हिस्सा अपना जो लूटा है चंद चोरो ने। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। इस बिस्वाश में न रहे वो की हम सिमट गये कानूनों में खुद ही टूट जाएगी वो दीवारें जिन में कानून हमे सिमेटे है। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। समय बुरा चल रहा उस से बड़ा कोई बलवान नही आज उन का है कल अपना होगा समय पर किसी की लगाम नहीं। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। करना तुम गद्दारी उतनी जीतनी तुम्हारी हैसियत हो तिनके तिनके का हिसाब मागेंगे तुम किस शोहरत में हो। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। मिटा नहीं सिमटा हु काननु की आड़ में आजादी मिलेगी जब भी में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। --------------------------------------------- पंचायती चुनाव ड्रामा-2019 ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ मोल्यार एक आस ---------------------------------------------- #पंचायती_चुनाव_ड्रामा #उत्तखण्ड2019 ////////////////////////////////// में फिर आऊँगा!! में मिटा नहीं