Nojoto: Largest Storytelling Platform
chandangusain6473
  • 32Stories
  • 120Followers
  • 409Love
    1.7KViews

Chandan Gusain

  • Popular
  • Latest
  • Video
df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

*छिभे थिचाड़ी ढूंगू सि ना बैठ रो धो ये जिंदगी आधबाटाउद* 

उठ सुबेर होय गे, पोथीला-चकुला चुचुयाना छन,  उठ उबरा भीतरा द्वार खोल, भीतर-भेर द्वार मॉर खोल सोर।
चिंगारी सुलगो चुल्ला उद, की चिंगारी सुलगो चुला उद, मी झटपट तबरी छानी लेन्दी गोड़ी-भैसी होल्य बल्दु घास देकी ओन्द।।

 *छिभे थिचाड़ी ढूंगू सि ना बैठ रो धो ये जिंदगी आधबाटाउद*

कितुली खाखोल चा धोर चुलोउंद, की कितुली खाखोल चा धोर चुलोउंद - मी तबरी नोला बटी झट करि सोदु पाणी लेकि ओउन्द।।

 *छिभे थिचाड़ी ढूंगू सि ना बैठ रो धो जिंदगी आधबाटाउद*

तू उरख्याली मा कोद खाणी धो बीजा कु। की तू उरख्याली मा कोद खाणी धो बीजा कुं।
तबरी मी हल्या, हाथनणु नस्यूंड बनानंदू बांड़ा कु ।।

 *छिभे थिचाड़ी ढूंगू सि ना बैठ रो धो ये जिंदगी आधबाटाउद*

घाम एगे डांडा कंठयु मां, की घाम एगे डांडा कंठयो मां, पछेने होल्या बल्दो होल पर घाम हुन्द।
फुक्का तू कल्यो पुंगड़ा मां लेंई, जबरी मैं द्वी फाँगी बूती दियौन्द।।


*छिभे थिचाड़ी ढूंगू सि ना बैठ रो धो ये जिंदगी आधबाटाउद*

तू कैर काम धाणी पुंगड्यो कुं, की तू कैर काम-धाणी पुंगड़ी कुं। मी ध्याणी देर होय गी जाण कु ,
कमर पीड़ा हुणि तेरु तु घास  काटी धेर दी, मी अधरि  आईं जोलु लीजाणा कु ।।


 *छिभे थिचाड़ी ढूंगू सि ना बैठ रो धो ये जिंदगी आधबाटाउद*

थोक गे अब जिंदगी, हुन्द नी अब काम चम, की थोक गे अब जिंदगी हुंन्दु नी अब काम चम।
ठेल ल्योला चल मिल जुली की धे कब तक ठल्योला हम।।




 *छिभे थिचाड़ी ढूंगू सि ना बैठ रो धो ये जिंदगी आधबाटाउद*
*छिभे थिचाड़ी ढूंगू सि ना बैठ रो धो ये जिंदगी आधबाटाउद*!!!!

📝चन्दन गुसाईं

©Chandan Gusain
  #छी_भे #थीचाड़ी_की_नाबेठ
df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

#Nature #khud_teri
#gadwali
df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

Alone  न उकाल न उन्दार सीधू सैणु धार धार
गौ कू बाटू मेरा गौ कू बाटू
ऐ जाणू कभी मठु माठु मठु माठु
भला लोग भलु समाज गोऊ पिठाई कू रिवाज
खोली खोलियो म गणेश
मोरी नारेयण बिराजे मेरा गोऊ मा
देवी दय्बतो का थान
धरम करम पुण्य दान
छोटू बडो सबो मान
पोणु दय्बता समान मेरा गोऊ मा
बन खेती हो खल्याँ
मिल बाटी होंदी धानं
कुई फोजी कोई किसान
एक जि इकि प्राण मेरा गोऊ मा
सेरा ओखाड्यु मा नाज
वन हरयाली कु राज
बाडी सगोड्यु मा साग
जख तक तारकजी मेरा गोऊ मा-2
नोला मागरियो को पानी
छ्खी अमृत जनि
लेनी पेनी पीनी खानि
राखी मन मा न सयानी मेरा गोऊ मा
गौड़ी भैस्यु का खरग
घ्यु दूधो का छरग
म्यारो रोतेलो मुलुक
मकु एखि छ स्वर्ग मेरा गोऊ मा
कोथीग बिरेना की देर
बेटी ब्वारी कोथिगेर
दानं नचाद गितेर
जवान माया का स्वदेर मेरा गौ मा
काफल बुरांश का बोण
काकू हिलाश की धोन्
मीठी बोली मीठी भाषा
लिजा ऍच समलोंण मेरा गौ मा.😍😍 #गोकु_बाँटू
df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

एक कोरोना आकर दुनिया को,औकात इसकी बता गया।

जो कुछ,नहीं जानते थे,सब कुछ हमें सिखा गया।
दौड़ भाग और भौतिकता के इस युग में, चुप बैठना सिखा गया,
संयमित जीवन जीने का भी महामन्त्र दिलवा गया,
अपनों से दूर रहो, निर्दयता,क्रूरता सिखा गया।
एक----
हाथ बहुत कम धोते थे,हाथ धुलना सिखा गया,
जो बाहर ही भूमते रहते थे,
अंदर रहना सीखा दिया।
मानवता अंतःकरण की आवाज को फिर से पहचानना सीखा दिया।
एक ------
अपनी संस्कृति, बोली भाषा,
सनातन नियमों को सिखा गया,
प्रकृति से छेड़छाड़ का सब हिसाब हमें दिला गया,
भय दिखा कर मौत का तांडव, दुनिया को नचा गया।
एक-------
जनता कर्फ्यू ,लॉक डाउन होता क्या है,सिखा गया,
कर्म योगियों को घरजोगी बना कर,दाढ़ी बाल बढ़वा गया।
जरा कुछ सोचो,कैसे लड़े इससे ,मौन भाषा में सुना गया।
एक------
'अब न जगा तो फिर न जगेगा' सूचना हमें सुना गया, 
सेवा,सहयोग,दया,करुणा को फिर से मन मे बिठा गया,
दुनिया को नव चेतना देकर
आवाज हमें है लगा गया।

एक कोरोना आ कर दुनिया को औकात इसकी बता गया।


✒️✒️✒️✒️Mohan Singh Rawat✒️✒️✒️
     📝📝📝📝📝📝📝

----–------। #कारोना

एक कोरोना आकर दुनिया को,औकात इसकी बता गया।

जो कुछ,नहीं जानते थे,सब कुछ हमें सिखा गया।
दौड़ भाग और भौतिकता के इस युग में, चुप बैठना सिखा गया,
संयमित जीवन जीने का भी महामन्त्र दिलवा गया,
अपनों से दूर रहो, निर्दयता,क्रूरता सिखा गया।एक----

#कारोना एक कोरोना आकर दुनिया को,औकात इसकी बता गया। जो कुछ,नहीं जानते थे,सब कुछ हमें सिखा गया। दौड़ भाग और भौतिकता के इस युग में, चुप बैठना सिखा गया, संयमित जीवन जीने का भी महामन्त्र दिलवा गया, अपनों से दूर रहो, निर्दयता,क्रूरता सिखा गया।एक----

8 Love

df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

करोना एक महामारी बीमारी।



दीदा भूलो ,दाना स्याणो, काका बोडा, छोटा न्योन्यालो।
करोना बीमारी एगे सरकारी आदेश भीतर ही रैणों,भीतर ही रैणा।।

तुम भी बचा देश भी बचालो
मानी जाओ भीतर  जाओ

जैन जिददी कैरी भैर जु गेनी, अब ऊ बच्या ई दुनियामा निरेगिनी
जु छा जखीमा ऊ रा व्खिमा ,दूरी राखा सरकारी आदेश माना

खेरिका दिन छिन, काटी ल्यावा, छा तुम जखीमा व्खिमा रावा

अरे बच्या राला माटुं , खैनी की खाला
धीरज धैर्य सुख भी बोणी की आला


दीदा भूलो, दाना स्याणो, काका बोडा, छोटा न्योन्यालो
करोना बीमारी एगें सरकारी आदेश भीतर रैणों, भीतर ही रैणों।।



घोर संकट आयुच ई दुनियाफरी
बचोणा खातिर अपणु फर्ज निभावा
एक ही दवे चा भीतर रावा
मानी जावा भीतर जावा
तुम भी बचा , देश भी बचावा

मानि जावा, मानि जावा।।


जय हिंद
चन्दन गुसाईं #कारोना_महामारी_बीमारी
df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

फीर वही बाते फीर वही मुहब्बत, 
फीर वही हरकतें फीर वही चाहत, 
कुछ नही बदला बस बदला है तो कुछ पल भर का समय और और न मिल पाने की मौहलत।। #तेरी_यादे
df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

नफरत होनी भी जरूरी है मुहब्बत के लिए




कुछ कदम डगमगाने से पहले संभल जाते है #तेरी_मुहब्बत
df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

#PulwamaAttack 
है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर
इस जगत के शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं
है नमन उस देहरी को जिस पर तुम खेले कन्हैया
घर तुम्हारे परम तप की राजधानी हो गये हैं
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय ....
हमने भेजे हैं सिकन्दर सिर झुकाए मात खाऐ
हमसे भिड़ते हैं वो जिनका मन धरा से भर गया है
नर्क में तुम पूछना अपने बुजुर्गों से कभी भी
सिंह के दाँतों से गिनती सीखने वालों के आगे
शीश देने की कला में क्या गजब है क्या नया है
जूझना यमराज से आदत पुरानी है हमारी
उत्तरों की खोज में फिर एक नचिकेता गया है
है नमन उनको कि जिनकी अग्नि से हारा प्रभंजन
काल कौतुक जिनके आगे पानी पानी हो गये हैं
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं
लिख चुकी है विधि तुम्हारी वीरता के पुण्य लेखे
विजय के उदघोष, गीता के कथन तुमको नमन है
राखियों की प्रतीक्षा, सिन्दूरदानों की व्यथाऒं
देशहित प्रतिबद्ध यौवन के सपन तुमको नमन है
बहन के विश्वास भाई के सखा कुल के सहारे
पिता के व्रत के फलित माँ के नयन तुमको नमन है
है नमन उनको कि जिनको काल पाकर हुआ पावन
शिखर जिनके चरण छूकर और मानी हो गये हैं
कंचनी तन, चन्दनी मन, आह, आँसू, प्यार, सपने
राष्ट्र के हित कर चले सब कुछ हवन तुमको नमन है
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये #पुलवामा_अटैक  शाहिद दिवस
df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

आज भी बैठा हूँ ।

तेरी यादों का सबेरा लेकर

आज फीर तुम नही आई

ये सूरज तू जल्दी ढल जा

में कल यही मिलूंगा ।

उस की यादों का सबेरा लेकर।

आज भी बैठा हूँ ।
तेरी यादों का सबेरा लेकर।। #यादे
df1ff9306114e8a02331b55a083fd7db

Chandan Gusain

मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज नहीं

पहले धोका तुम ने दिया

अब जिंदगी दे गई। #जिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile