Nojoto: Largest Storytelling Platform

मतलब परस्त होकर लटके हुए कुछ लोग, अटके हुए सटके हु

मतलब परस्त होकर लटके हुए कुछ लोग,
अटके हुए सटके हुए भटके हुए कुछ लोग, 

परवाह  नहीं करते  कभी ज़िन्दगी का वो, 
चटके हुए छटके हुए झटके हुए कुछ लोग,

लड़ते हैं जंग  ख़ुद से ही  हर बार हार कर,  
पटके हुए  फटके हुए मटके हुए कुछ लोग,

दूरी बनाकर चल दिये सुख चैन से हमदम, 
कटके हुए खटके हुए गटके हुए कुछ लोग,

मंज़िल को पा लिया चला बेफ़िक्र आदमी, 
घट के हुए रट के हुए डटके हुए कुछ लोग,

'गुंजन' तमाशबीन बनके सीख लिया गुर, 
टटके हुए नकटे हुए हट के हुए कुछ लोग,
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
               चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #भटके हुए कुछ लोग#
मतलब परस्त होकर लटके हुए कुछ लोग,
अटके हुए सटके हुए भटके हुए कुछ लोग, 

परवाह  नहीं करते  कभी ज़िन्दगी का वो, 
चटके हुए छटके हुए झटके हुए कुछ लोग,

लड़ते हैं जंग  ख़ुद से ही  हर बार हार कर,  
पटके हुए  फटके हुए मटके हुए कुछ लोग,

दूरी बनाकर चल दिये सुख चैन से हमदम, 
कटके हुए खटके हुए गटके हुए कुछ लोग,

मंज़िल को पा लिया चला बेफ़िक्र आदमी, 
घट के हुए रट के हुए डटके हुए कुछ लोग,

'गुंजन' तमाशबीन बनके सीख लिया गुर, 
टटके हुए नकटे हुए हट के हुए कुछ लोग,
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
               चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #भटके हुए कुछ लोग#

#भटके हुए कुछ लोग# #शायरी