Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black कुछ ऐसे उन से बात हुई। बातों बातों में रात ह

Black कुछ ऐसे उन से बात हुई।
बातों बातों में रात हुई।
जो मिले नही दिन में कभी,
ख्वाबों में उन से मुलाकात हुई।
जब मिले तो दिल भी धड़के थे।
शोले से दिल मे भड़के थे। 
एक दूजे से मिलने की खातिर,
जाने हम कितना तड़पे थे।
दिल डूब गया मेरा फिर,
जब उस के प्यार की बरसात हुई।
कुचासे उन से बात हुई।
बातों बातों में रात हुई।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #कुछ#ऐसे#उनसे#बात#हुई।