आओ हम बिछड़ जाएँ मिलने से पहले, दूर चले ना जाएँ घर से निकलने से पहले। लोग तो चलने नहीं देंगे सीधी राह पर हमें, देखो कहीं गिर ना जाएँ संभलने से पहले। हर कोई अफसोस जाहिर करे हमें देखकर, हम अफसोस क्यों करें हाथ मलने से पहले। हमें किसी को देखकर जलन हो ना हो, लोग भुनकर राख ना होजाएँ जलने से पहले। हर कठिन राह में हिमालय ही तो नहीं होता, पर हम हिमालय चढ़ जाऐंगे पिघलने से पहले। 'मधुकर' देखकर चलो जिंदगी की राह पर, वरना ठोकरें लग जाएगी राह में चलने से पहले। 🙏🌹 मधुकर 🌹🙏 इस तरह तो शायद में दूर तक न चल पाएँ ऐसा करते हैं अब आओ हम बिछड़ जाएँ #बिछड़जाएँ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #anil_madhukar