Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूछा तुम वी तो नही जवाब आया हां मगर आपको नही पहचान

पूछा तुम वी तो नही
जवाब आया हां
मगर आपको नही पहचाना
जिक्र किया
ओ याद आया
कुछ नही बोल पायी
लेकिन चेहरे का रंग
बहुत कुछ कह गया
चुपके से एक तस्वीर 
उतारी 
बात पसंद की आयी
हमने भी उसे दिखा
बोला बता
कोई है मेरी वाली का जोड़
जिसने देखा
मानो उस पर बिजली गिर गयी
बोला जवाब नहीं

©ranjit Kumar rathour
  
मिली थी वो

मिली थी वो #लव

1,085 Views