Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस नीम की कीमत नहीं ______________ ये दुनिया है

इस नीम की कीमत नहीं 
______________

ये दुनिया है रंजीत पुष्प दल 
विभिन्न रंगों से घिरी हुई 
जहां हर पेड़ चंदन सा नही 
पर चंदन राजित गंध मौलिक नही
चुकी कुछ पेड़ नीम के भी है ,
जो हर किसी को भाते नहीं 
पर जब कठिन–काल तुम देखोगे 
ये नीम ही काम आयेंगे 
क्योंकि चंदन घाव भरते नहीं !
__________

अभिषेक सरकार

©Abhi Roy
  #phool