वो पल जिनमें दो लोग एक दूसरे को बस जानने की कोशिश कर रहें होते है न वो सबसे ख़ूबसूरत पल होते है किसी भी रिश्ते के .... मैसेज आएगा या नहीं आएगा ???? आएगा तो क्या आएगा ???? कहीं कुछ पूछ लिया तो जवाब क्या होगा ???? उफ़्फ़ अब ये इस स्माइली का क्या मीनिंग निकालूँ .... और भी टिक्लिस फीलिंग वाले ज़ज़्बात के पल सबसे रुमानियत वाले होते है .... वो दौर जिनमें अपनी बाते न हो कर दुनियाजहाँ की सारी बाते हो रही होती है .... वो #आप कह कर पुकारने वाला दौर .... वो चैट में #सुनो_ना लिख कर भेजने वाला दौर और उस #सुनो_ना को सुन लेने की ख़्वाहिश में दस बार उस #सुनो_ना को पढ़ने का दौर .... और वहाँ से #हाँ_जी का जवाब आना .... उफ़्फ़ इससे रोमांटिक क्या होगा भला .... जानते है इस फेज़ की रूहानियत को आप तब मिस करने लगेंगे जब आप जल्दी मचा कर उस रिश्ते में कूद जायेंगे .... उसको कोई नाम दे देंगे .... यक़ीन मानिए वो रिश्ते जिनके नाम नहीं होते जिस पर सोसायटी मुहर नहीं लगाती वो #दिल के रिश्ते ही सबसे प्यारे होते है .... क्यों दोस्त बनना है या बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड ???? क्या ऐसे बिना नाम दिए आप खुश नहीं रह सकते .... क्यों खुशियों को टैग लगा देना ???? जो प्यार है किसी से तो बिना बताये प्यार कर के देखिये .... उनकी बातों में ख़ुद को खोजिए .... जो ख़ुशियाँ उन में है यक़ीनन #I_LOVE_YOU में नहीं है .... वैसे भी मैं मानती हूँ कि लोग जब प्रेम जता नहीं पाते तब एस्केप रूट की तरह इसका इस्तेमाल करते है .... तो बस जानना शुरू कीजिए प्रेम नही है तो हो जायेगा .... जल्दी किसे है .... बस जो बीत रहा है उसे महसूस कीजिए .... ज़्यादा जानकर #रिश्ते की ख़ूबसूरती को जाया मत कीजिए ©purvarth #Light