Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहने को तो शहर मे रहता हूं, पर साफ हवा के लिए तरसत

कहने को तो शहर मे रहता हूं,
पर साफ हवा के लिए तरसता हूं।

यूं तो राजनीति के बहुत सितारे हैं इस शहर मे,
पर नहीं दिखते है आसमान के सितारे इस शहर मे।

बचपन बंद हो गया चार दीवारों मे,
जब मिला ज़हर हवाओं में।

सुना है दुनिया छोटी हो गई,
सच मे मेरी ज़िन्दगी की तरह। world's 9th polluted city............#lucknow 🏭🏭
कहने को तो शहर मे रहता हूं,
पर साफ हवा के लिए तरसता हूं।

यूं तो राजनीति के बहुत सितारे हैं इस शहर मे,
पर नहीं दिखते है आसमान के सितारे इस शहर मे।

बचपन बंद हो गया चार दीवारों मे,
जब मिला ज़हर हवाओं में।

सुना है दुनिया छोटी हो गई,
सच मे मेरी ज़िन्दगी की तरह। world's 9th polluted city............#lucknow 🏭🏭