Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसे हर पल याद करना,sochna उसको और सोचना भी तब जब व

उसे हर पल याद करना,sochna उसको
और सोचना भी तब जब वो कभी मुझसे दूर ही न हुआ...
बनके रहा वो मेरा मेरे हृदय में अनवरत... 
मांगना उस परमशक्तिमान से उसे और उसकी खुशी...
समर्पित कर देना ख़ुद को खुद ही उसके खातिर...

पर रोक लेना खुद को जब बात उसकी होने लगे...
लगे की उसकी खुश्बू को कोई चूरा रहा है...
कोई नज़र लगा रहा है उसको जिसकी मैं नजरे उतारता हूं...

कितना मुश्किल होता है छुपाना उसको..
इस बेकार सी दुनिया और दुनिया के लोगों से...
हां वो बेपरवाह है.. गुस्सैल है...
डर तो इसी बात का है... की जब वो अपने पे आ जाय...
तो किसी की नहीं सुनती...
और इसीलिए तो उसका बनना और बने रहना ख़ास है मेरे लिए..


वो कहते हैं न वो मुझमें नहीं मैं उसमे समाया हूं...
और वो मेरे साथ नहीं मैं उसके साथ निकल आया हूं..

@IMY @

©इक _अल्फाज़@ars
  #Butterfly #love #चाहत #साथ #गुस्सा #समझ #नोजोटो