तेरी खुबसूरती पर लिखूं कुछ, अगर देखी हो कभी तस्वीर भी तेरी,, तेरी आंखों को सोचकर लिखूं, अगर देखी हो, इक-झलक भी, तेरी,, बस हर दिन, हर रात यादें देखी है,, दिन में ख़्याल, रात में ख़्वाब देखे है,, हर बार, हर दिन-रात सिर्फ तेरी, बातों पर, तेरी चाहत पर ही लिखा है,, कितनी खुबसूरत है मेरी जां,, बातों से ही हर बार सोचकर लिखा है,, यूं तो हो गए ३ साल दोस्ती को,, पर, ख्यालों के बिना तुझे, कभी न देखा है,, #teriaankhen #khubsurt #dosti #bestfriend #merijaan #sharadha #shayari