मैं हूं क्योंकि मैंने खुद को चूना है, बेख्याली के इन लफ्ज़ों में मैंने ख्वाबों को बुना है. शोर से भरी है ज़िन्दगी, फिर भी सन्नाटो में दिल को सुना है. कोई गुम है किसी के ख्यालों में, तो कोई खो बैठा खुद ही के सवालों में. वजूदो की इस बस्ती में आखिर सब फ़ना है, मैं हूं क्योंकि मैंने खुद को चुना है.. बेख्याली के इन लफ्ज़ों में मैंने ख्वाबों को बुना है. #Nojoto #Najam #bekhyaali #pain #smile #SelfLove #Choose #Hindi