Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया में सबसे अमीर कौन है ? किसके पास है अकूत स

दुनिया में सबसे अमीर कौन है ? 
किसके पास है अकूत सम्पत्ति
कौन है जिसकी दौलत कम नहीं होती
रुपये पैसे कम हो सकते हैं 
सोना चांदी चोरी हो सकता है 
फिर भला कौन सि दौलत है जो सुरक्षित है ?

वो लोग जिन्हें ट्रेन की आवाज़ 
केवल एक शोर नहीं लगती
बल्कि वे इसमें भी ढूंढ लेते हैं संगीत

वे लोग जिनके लिए दिन निकलने 
का मतलब सिर्फ तारीख बदलना नहीं होता
बल्कि ये होता है प्रकृति का खूबसूरत नज़राना

जिनके लिए बेजुबान केवल जानवर नहीं होते
बल्कि होते हैं हमारी आपकी तरह ही 
जिन्हें भूख लगती है प्यास लगती है
और आपके मारने पर लगती है चोट 

जिनकी आंखों के कोर पर
आंसू की बूंदें पके आम सी लटकती रहती हैं
और धप्प से गिर जाती हैं ये बूंदें 
किसी की तकलीफ देख कर

जिनके लिए किसी का रोना
अपने रोने जितना ही दुखदाई होता है
जिनके सिर मरघट के आगे गुज़रते हुए
अपने आप झुक जाया करते हैं 

जो लोग महसूस सकते हैं आसमान में
सितारों के बीच चमकते चांद का अकेलापन
जिन्हें महीने में एक दिन 
चांद का आसमान से गायब रहना आम नहीं लगता
जो समझते हैं चांद इस एक दिन छुट्टी लेता है
खुल कर रोने के लिए 

वे कुछ लोग जिन्हें बाक़ी सब 
पागल, नादान, नासमझ और ना जाने क्या क्या कहते हैं
वही लोग असल मायने में दुनिया के सबसे अमीर लोग हैं
इनकी दौलत पर कोई इनकम टेक्स का छापा नहीं पड़ता 
इनकी दौलत कभी जुए में हारी नहीं जा सकती
इनका धन कभी कोई चोरी नहीं कर सकता 

इस अमीर लोगों को मिलती रहे हिम्मत
इन लोगों का बढ़ता रहे हौसला 
इन लोगों की बनी रहे मुस्कुराहट 
क्योंकि दुनिया इन्हीं की दौलत से है अमीर 

❤❤❤❤❤❤❤❤❤

धीरज झा #कौन_है_सबसे_अमीर ?

दुनिया में सबसे अमीर कौन है ? 
किसके पास है अकूत सम्पत्ति
कौन है जिसकी दौलत कम नहीं होती
रुपये पैसे कम हो सकते हैं 
सोना चांदी चोरी हो सकता है 
फिर भला कौन सि दौलत है जो सुरक्षित है ?
दुनिया में सबसे अमीर कौन है ? 
किसके पास है अकूत सम्पत्ति
कौन है जिसकी दौलत कम नहीं होती
रुपये पैसे कम हो सकते हैं 
सोना चांदी चोरी हो सकता है 
फिर भला कौन सि दौलत है जो सुरक्षित है ?

वो लोग जिन्हें ट्रेन की आवाज़ 
केवल एक शोर नहीं लगती
बल्कि वे इसमें भी ढूंढ लेते हैं संगीत

वे लोग जिनके लिए दिन निकलने 
का मतलब सिर्फ तारीख बदलना नहीं होता
बल्कि ये होता है प्रकृति का खूबसूरत नज़राना

जिनके लिए बेजुबान केवल जानवर नहीं होते
बल्कि होते हैं हमारी आपकी तरह ही 
जिन्हें भूख लगती है प्यास लगती है
और आपके मारने पर लगती है चोट 

जिनकी आंखों के कोर पर
आंसू की बूंदें पके आम सी लटकती रहती हैं
और धप्प से गिर जाती हैं ये बूंदें 
किसी की तकलीफ देख कर

जिनके लिए किसी का रोना
अपने रोने जितना ही दुखदाई होता है
जिनके सिर मरघट के आगे गुज़रते हुए
अपने आप झुक जाया करते हैं 

जो लोग महसूस सकते हैं आसमान में
सितारों के बीच चमकते चांद का अकेलापन
जिन्हें महीने में एक दिन 
चांद का आसमान से गायब रहना आम नहीं लगता
जो समझते हैं चांद इस एक दिन छुट्टी लेता है
खुल कर रोने के लिए 

वे कुछ लोग जिन्हें बाक़ी सब 
पागल, नादान, नासमझ और ना जाने क्या क्या कहते हैं
वही लोग असल मायने में दुनिया के सबसे अमीर लोग हैं
इनकी दौलत पर कोई इनकम टेक्स का छापा नहीं पड़ता 
इनकी दौलत कभी जुए में हारी नहीं जा सकती
इनका धन कभी कोई चोरी नहीं कर सकता 

इस अमीर लोगों को मिलती रहे हिम्मत
इन लोगों का बढ़ता रहे हौसला 
इन लोगों की बनी रहे मुस्कुराहट 
क्योंकि दुनिया इन्हीं की दौलत से है अमीर 

❤❤❤❤❤❤❤❤❤

धीरज झा #कौन_है_सबसे_अमीर ?

दुनिया में सबसे अमीर कौन है ? 
किसके पास है अकूत सम्पत्ति
कौन है जिसकी दौलत कम नहीं होती
रुपये पैसे कम हो सकते हैं 
सोना चांदी चोरी हो सकता है 
फिर भला कौन सि दौलत है जो सुरक्षित है ?

#कौन_है_सबसे_अमीर ? दुनिया में सबसे अमीर कौन है ? किसके पास है अकूत सम्पत्ति कौन है जिसकी दौलत कम नहीं होती रुपये पैसे कम हो सकते हैं सोना चांदी चोरी हो सकता है फिर भला कौन सि दौलत है जो सुरक्षित है ? #कविता