दूर्वा घास समझने की भूल न करना इसकी इच्छा शक्ति ही ढाल है हर परिस्थितियों को झेल जाना आदत इसकी ये कमाल है इसके गुणों का बखान क्या करना इसका एक तृण भी औषधि समान है। अपने अंदर के दूर्वा को सूखने न देना उसकी जड़ें तुम्हें दृढ़ता देतीं हैं। उसका फैलाव तुम्हारे जीवन में करता सकारात्मकता का संचार है। ©अलका मिश्रा ©alka mishra #दूर्वा