Nojoto: Largest Storytelling Platform

तब इसका यह कमरा यूँ अंधेरा नहीं था दर्द भरी सीलन न

तब इसका यह कमरा यूँ अंधेरा नहीं था
दर्द भरी सीलन नहीं थी इसमें
यहाँ गुलाबी ख़्वाबों की दीवारें थीं
हसीन ख़्वाहिशों की छत थी
और मख़मली इश्क़ का कालीन बिछा था
इसके फ़र्श पर
तुम्हारे प्यार का लिबास था
क्या गुनाह था इसका
जो इसको यह सज़ा हुई
यही न कि यह ख़ामोशी है
चाह कर भी कुछ कह नहीं सकती
लेकिन आज यह चीख रही है
अपने हालात पर
 कोई देखा है कभी
उसके सपाट चेहरे को देखो तो
कैसे सहमी सहमी सी लगती है
कई राज़ हैं जो उसकी कोख में पलते हैं
कई अफसाने हैं जो लबों पर रुकते हैं
ठहरे हैं कई जज़्बात उसकी आंखों में
कितनी चीखें हैं जो उसके 
दिल से उठती हैं

©Er.Shivam Tiwari
  #alone #दर्द #कमरा #प्रेम #बनारस 
#nojotoapp #nonotohindi #nojotoLove 
#nojotonews  Priya Gour ƈɦɛȶռǟ ƈօօʟ (Y̴a̴a̴r̴a̴) Neel shivangi pathak Avisha Mishra  Ankita Shukla