Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये प्यार भरी निगाहें, ये सुर्ख ओंठ और ये गोरी -

ये प्यार भरी निगाहें,

ये सुर्ख ओंठ और

ये गोरी - गोरी बांहें।

ये जुल्फें और 

मन भरता ठंडी आहें।

अब तो आ जाओ

तुम्हारे बिन रहा न जाए,

दिल में तड़फ है

मन पतंग की तरह उड़ता जाए।

ये अंधेरी रातें,

कौन करें मुझसे बातें।

अब और न तड़फाओ,

आकर प्यासे मन की प्यास बुझाओ।

©Shishpal Chauhan
  # आशा

# आशा #कविता

27 Views