White कमाल करते रहे हैं कमाल कर देंगे करेंगे इतनी मोहब्बत निहाल कर देंगे यक़ीन कर लो' हमारा कहीं पे' लिख लो तुम हम अपनी' साँसे' भी' तुम में बहाल कर देंगे जवाब दे न सकेंगे कभी किसी के अधर सजल झुके दो नयन यदि सवाल कर देंगे कभी जो' माँग लिया तुम ने' ये हमारा दिल हम अपने' सीने' से' सचमुच निकाल कर देंगे तुम अपने' आप को' होली में' गाल कर देना हम अपने' आप को' प्रियवर गुलाल कर देंगे कि थक गए जो' कभी तो सुनो कि यूँ होगा तुम्हारी' बाँहों' में' ख़ुद को निढाल कर देंगे तमाम लोग ज़माने में' अब भी' ऐसे हैं जो' इश्क़ करते' हैं' उनको हलाल कर देंगे ©Ghumnam Gautam #sad_quotes #कमाल