Nojoto: Largest Storytelling Platform

"ईद मुबारक" रमजान की पाकीजगी ने फ़िज़ा महकाई है, इब

"ईद मुबारक"

रमजान की पाकीजगी ने फ़िज़ा महकाई है,
इबादत की खुशबू हर एक रूह में छाई है।

दिलों से रूख़सत करें गिले शिकवे नफ़रत को,
मोहब्बत की शबनम में ही तो जज्ब खुदाई है।

मज़हब से ऊपर उठकर सब को गले लगाइए,
आज बड़ी मुबारक घड़ी यारो, ईद की आई है।

सुनो जो अज़ान तो सज़दे में सर झुका दीजिए,
किसी मुक़दस रूह ने छेड़ी नमाज़ की शहनाई है।



हरमन सि्दयू वेरका  (पंजाब)

©нαямαиρяєєт. sι∂нυ
  #lonely
#ईद 
#ईदमुबारक 
#मुबारक