Nojoto: Largest Storytelling Platform

✍️आज की डायरी✍️ ✍️सवाल कर लिया

✍️आज की डायरी✍️
                   ✍️सवाल कर लिया करो..✍️

वक़्त हो ना हो फिर भी निकाल लिया करो ।
बेवज़ह ही सही अपनों का हाल लिया करो ।।

तन्हाई में तो गुज़र जाती है तमाम उम्र अपनी ।
थोड़ा महफ़िल को भी गुलज़ार कर लिया करो।।

सवाल इस ज़माने से हमारे कई रहते हैं मग़र ।
ज़रा खुद से भी दो-चार सवाल कर लिया करो ।।

कहाँ ध्यान है लोगों को यहाँ तुम्हारे जज़्बात की ।
अपने वजूद का तुम खुद ख़्याल कर लिया करो ।।

 देर तक आँखों का भरा रहना अच्छा नहीं होता ।
जब अकेले रहो आँसुओं को निकाल लिया करो ।।

                             ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #International_Ask_A_Question_Day
✍️आज की डायरी✍️
                   ✍️सवाल कर लिया करो..✍️

वक़्त हो ना हो फिर भी निकाल लिया करो ।
बेवज़ह ही सही अपनों का हाल लिया करो ।।

तन्हाई में तो गुज़र जाती है तमाम उम्र अपनी ।
थोड़ा महफ़िल को भी गुलज़ार कर लिया करो।।

सवाल इस ज़माने से हमारे कई रहते हैं मग़र ।
ज़रा खुद से भी दो-चार सवाल कर लिया करो ।।

कहाँ ध्यान है लोगों को यहाँ तुम्हारे जज़्बात की ।
अपने वजूद का तुम खुद ख़्याल कर लिया करो ।।

 देर तक आँखों का भरा रहना अच्छा नहीं होता ।
जब अकेले रहो आँसुओं को निकाल लिया करो ।।

                             ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #International_Ask_A_Question_Day