Nojoto: Largest Storytelling Platform

मै अक़्सर तुम्हें याद करते करते सो जाया करता हूँ,

मै अक़्सर तुम्हें याद करते करते सो जाया करता हूँ,
फिर नींद में ख्वाब भी तेरे ही सजाया करता हूँ। 
कोशिश करता हूं,तेरे बगैर भी तेरे साथ रहूं,
तरीक़े सौ तरह के यूँ ही अपनाया करता हूँ। 
इन दूरियों ने ये कैसी समझ दी है मुझे,
तस्वीर तेरी देखकर मुस्कुराया करता हूँ। 
मुझे यकीन नहीं रहा अब किस्मत पर,तो अब मै,
तेरा नाम हथेली पर लिख कर ही, लकीरो में तुझे सजाया करता हूँ।

©AP APOORV SUFI
  #Love #Emotional #Pyar #mohabbat #nojohindi #Nojoto #Hindi #Poet #shayri #apapoorvsufi