उसके होने से पूरा मै, वरना सब कुछ होकर भी अधूरा मै, मेरे मोहब्बत की सिर्फ वो हकदार, वही जाने मेरा सबसे सच्चा किरदार, मेरे कई बुराइयों पर भी अच्छाई देखे, प्रेम वही जो एकाग्रता देखे सच्चाई देखे, मुझे लगा मै भी इस दौर में बिक जाऊंगा, मैंने लोगो के देखा है मोहब्बत बोल के जिस्म बदलते, इस फरेबी दुनिया में मै कैसे तुम्हारे सामने टिक पाऊंगा, पर हा आईने के सामने मै खुद पर इतराता हूं, दशक बीत गए चाहत न बदली इस बात से नजरे मिलाता हूं, पर उपलब्धि की हकदार तुम्ही हो, नियंत्रण मेरा पर सरकार तुम्ही हो । मरने के बाद अगर मैं कभी जब ऊपर जाऊंगा, यकीन हैं उस खुदा से तुमसे इश्क करने की शबासी पाऊंगा ।। ~देववाणी ©Devraj singh rathore #devrajsinghrathore #Love #devvani #bestyqhindiquotes #love4life #devrajkidevvani