Nojoto: Largest Storytelling Platform

की गिर गिर उठना ठान लिया लो हर जिद्द को अपनी मान ल

की
गिर गिर उठना ठान लिया
लो हर जिद्द को अपनी मान लिया
और रोकेगी सौ बात कदम
बढ़ जाना आगे मैने ठान लिया
की
तरकश में कोई तीर नही
ना हाथों में शमशीर है 
मर जाएंगे या मरेंगे यहां
हर बच्चा बच्चा वीर है 
की
लो बांध कफन हम आगे निकले
कुछ अलग कर जाने को
रफ्ता रफ्ता सीख गए  हम
शोलो मे ढल जाने को
by...... shayar gumnaam(2.0)

©Ajay kumar jabdoliya
  # बहादुरी #ajay.jabdoliya

# बहादुरी #Ajay.jabdoliya #शायरी

493 Views