Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुम्हें याद नही आऊंगा मैं। तब अपनी याद दिलाऊंगा

जब तुम्हें याद नही आऊंगा मैं।
तब अपनी याद दिलाऊंगा मैं...
और तुम जी भर कर खुश होना 
अपने आँसुवो को पी जाऊंगा मैं...
तुम कहना कि अब फ़र्क नही पड़ता तुम्हारे साथ न होने से ...
मैं भी झूठ लिख दूंगा की तुम से दूर क्या मरजाउँगा मैं...
तुम्हारी डोली में तो तमाम लोग साथ थे न ..
मेरी मय्यत में क्या अकेले जाऊंगा मैं...
मोहब्बत आज भी उतनी ही है तुम से तो कागज़ पर जज़्बात पिरो देता हूँ....
ये सब तुम से बाते कर के क्या तुम्हे रुलाऊंगा मैं...
एक बार फिर कहता हूं जब भी उदास होना बात कर लेना,पी लूंगा अपने आँसुवो के घूट पर तुम को हसाउंगा मैं....
ए Pushkar

©A Malhotra
  #मेरीलेखिनी#यादें#मोहब्बत#तुम

#stay_home_stay_safe
जब तुम्हें याद नही आऊंगा मैं।
तब अपनी याद दिलाऊंगा मैं...
और तुम जी भर कर खुश होना 
अपने आँसुवो को पी जाऊंगा मैं...
तुम कहना कि अब फ़र्क नही पड़ता तुम्हारे साथ न होने से ...
मैं भी झूठ लिख दूंगा की तुम से दूर क्या मरजाउँगा मैं...
तुम्हारी डोली में तो तमाम लोग साथ थे न ..
मेरी मय्यत में क्या अकेले जाऊंगा मैं...
मोहब्बत आज भी उतनी ही है तुम से तो कागज़ पर जज़्बात पिरो देता हूँ....
ये सब तुम से बाते कर के क्या तुम्हे रुलाऊंगा मैं...
एक बार फिर कहता हूं जब भी उदास होना बात कर लेना,पी लूंगा अपने आँसुवो के घूट पर तुम को हसाउंगा मैं....
ए Pushkar

©A Malhotra
  #मेरीलेखिनी#यादें#मोहब्बत#तुम

#stay_home_stay_safe
amalhotra4165

A Malhotra

New Creator