अब जाके दिल को सुकून मिला, तीन महीने बाद उसके चेहरे पे पहले जैसी मुस्कान जो देखी।😊 वरना इतने दिनों से अपनेही खयालों में खोयी, गुमसूम बैठी, रहती थी दुखी। घर में किसिकीभी तबीयत ठीक न हो, तो बाकियोंका काम में ध्यानही नही लगता। और अगर वो इंसान मां हो..फिर तो पूछो ही मत, क्योंकि उसके बिना, हमारा पत्ता भी नही हिलता।😍 खैर, अब तो कोई stress नही, नाही कोई तकलीफ़ और नाही परेशानी... मेरी SuperMom👒❣️ जो ठीक हुई, तो सोचा क्यूं ना लिखे नई उम्मीद से जिंदगी की नई कहानी।✨ बाप्पा का दिया सबसे हसीन,सबसे खूबसूरत तोहफा है मां, मेरी प्यारी मैय्या। करती हूं बस अब यहीं कामना, सदा रखना सलामत उसको, क्योंकि वही है मेरा प्यार और वही मेरी दुनिया।❤️ -संचिता केकाणे ©Sanchita DILIP Kekane #MummasGirl