Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर लोग तनहाई में भी, खुद को ढूंढने कोशिश करते ह

अक्सर लोग तनहाई में भी,
खुद को ढूंढने कोशिश करते हैं,
कि मैं कहां हूं,
मैं क्या थी,
बहुत कोशिश करती हूं,
 खुद को संभालने की,
लेकिन शायद,
थोड़ी कमी आ जाती है,
कोई बात नहीं,
आदत सी हो गई है,
इन सब चीजों की,
अक्सर शायद,
लोग खुद को ढूंढने कोशिश करते हैं।। #fellinginmyword.. .
अक्सर लोग तनहाई में भी,
खुद को ढूंढने कोशिश करते हैं,
कि मैं कहां हूं,
मैं क्या थी,
बहुत कोशिश करती हूं,
 खुद को संभालने की,
लेकिन शायद,
थोड़ी कमी आ जाती है,
कोई बात नहीं,
आदत सी हो गई है,
इन सब चीजों की,
अक्सर शायद,
लोग खुद को ढूंढने कोशिश करते हैं।। #fellinginmyword.. .