Nojoto: Largest Storytelling Platform

महिला दिवस की उपलब्धियां महिला दिवस की उपलब्धिय



महिला दिवस की उपलब्धियां

महिला दिवस की उपलब्धियां तुम्हें हम गिनवाऐं।
 खौलती चाय और बच्चों के टिफिन की फज़ीयत तुम्हें बतायें।
 भागते, दौड़ते बच्चों को बस स्टाप से लेकर, 
आफिस जाते पति को रूमाल तक थमाएँ ।

तहस, नहस देख हालत घर की सर जरा चकराए।
 कि एक कप चाय भी पीना फिर भारी पड़ जाए। 
किचिन, ड्राईरूम, बेडरूम घर के हर एक कोने को, 
साज सवारने का काम शुरू हो जाए।

चलते जो वाशिंग ऐरिये में तो धोबी घाट नजर आता। 
फिर बड़ी मशक्कत के बाद कपडों को समेटा जाता । 
दोपहर से लेकर शाम तक का मेन्यू भी, 
सभी की पसंद अनुसार तय हो जाता।

इसी बीच घर के बुजुगों की जिम्मेदारियां । 
और गैस, राशन, सब्जी, हर छोटी-बड़ी बातों को निभाती नारियां ।
 कुछ समय जो शेष बचे फिर,
 अपने लिऐ समय निकालती बेचारियां ।

इतना सब करने पर भी ताने खाती नारियां । 
आखिर तुम सारा दिन करती ही क्या हो महारानियां।
 बस कुछइस तरह से रोज़ ही होती है,
 हमारी महिला दिवस की तैयारियां ।

रश्मी वत्स

©Rashmi Vats
  #महिलादिवस #नारियां #बेचारियां