Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best महिलादिवस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best महिलादिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 220 Followers
  • 297 Stories

guru

समस्त नारी शक्ति को वंदन रहेगा ❤️ #Women #महिलादिवस #महाशिवरात्रि

read more

Rashmi Vats

Abhishek Trehan

मासूमियत को अपनी,बचा के तुम रखना
ये दुनिया मतलबी बहुत है,ख़ुद को छिपा के तुम रखना
लोग जुबां से हैं जो कहते,दिल में होता वो नहीं है
कुछ ख्वाईशों को अपनी,दिल में दबा के तुम रखना

नये रास्तों पर चलोगी,नए शहर भी मिलेंगे
भरोसा जिन पर कर लो,वो लोग नहीं मिलेंगे
पुराने ज़ख्मों को अब तुम,अपनी यादों में याद रखना
जो वक्त गुज़र गया है,उसका हिसाब रखना

बातों के इस दुनिया में,होते हैं बहुत मतलब
कहने से पहले कुछ भी,शब्दों को तुम परखना
कभी चोट भी मिलेगी,कभी सबक भी मिलेंगे
जो कोई गिरा दे तो,गिर के फिर संभलना

जिसने अपना कभी ना समझा,उसे अब कर दो पराया
जो फिर भी भुला ना पाओ,तो ख़ुद को ग़लत ना समझना...

Abhishek Trehan

 #महिलादिवस #पहचान #yqdidi #she #yqquotes #hindishayari #hindipoetry

Mamta Singh

सुप्रभात। प्रिय परिवारजनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। देखा जाए तो अपने विभिन्न रूपों द्वारा नारी ही संसार में शिक्षिका का पद भर संभाले हुए है। वह चाहे पुरुष हो या महिला हर किसी का एक माँ, बेटी, बहन, पत्नी, दोस्त, प्रेमिका, मालकिन, अधिकारी, गुरु, एक्सिक्यूटिव, मैनेजर, लीडर व अन्य किसी न किसी रूप वाली महिला से गहरा रिश्ता है। और वह सबसे अधिक प्रभावित भी उसी से है। आपके जीवन को एक नारी ने किस रूप में और कैसे प्रभावित किया? लिखें। #महिलादिवस #yqdidi #YourQuoteAndMine Col

read more
औरत कैसे बनते है।
सबसे छूपा कर सपनाें काे अपने,
अपनाें के ख्वाबाें मे रंग कैसे भरते है।
रिश्ते औरत निभाती  है,
उसने मुझकाे बतलाया था,
काेमल हाे कमजाेर नही,
ऐसा मुझकाे समझाया था। सुप्रभात।
प्रिय परिवारजनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
देखा जाए तो अपने विभिन्न रूपों द्वारा नारी ही  संसार में शिक्षिका का पद भर संभाले हुए है। वह चाहे पुरुष हो या महिला हर किसी का एक माँ, बेटी, बहन, पत्नी, दोस्त, प्रेमिका, मालकिन, अधिकारी, गुरु, एक्सिक्यूटिव, मैनेजर, लीडर व अन्य किसी न किसी रूप वाली महिला से गहरा रिश्ता है। और वह सबसे अधिक प्रभावित भी उसी से है।
आपके जीवन को एक नारी ने किस रूप में और कैसे प्रभावित किया? लिखें।

#महिलादिवस #yqdidi    #YourQuoteAndMine
Col

Anand Dadhich

नारी दिवस खास है.. 
अगर माँ के पास हो.. 
आदर, एहसास है.. 
बहन से जो बात हो..।

नारी दिवस खास है..
पत्नी संग जज्बात हो.. 
आंगन पुष्प पलास है..
बेटी की जो आवाज हो..।

वरना ढकोसला बंद करों.. 
एक दिवस ना अफडंड करों.. (2)

नारी दिवस खास है.. 
अगर बहु सास साथ हो..
हर दिवस मधुमास है.. 
नारी हाथ का प्राश हो..।

वरना ढकोसला बंद करों.. 
एक दिवस ना अफडंड करों.. (2)

कवि आनंद दाधीच। भारत।

©Anand Dadhich #womensday #महिलादिवस #kaviananddadhich #poetananddadhich #poemsonwomensday

Raj

Deepa Kandpal

❣️"मां"❣️
मेरी मां वो महिला है जिसने मुझे बताया की
गाय गंगा गौरी और भारत भूमि मेरी मां है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal #अंतराष्ट्रीय_महिला_दिवस #महिलादिवस #womensday #Nozoto #nozotohindi #PoetryOnline #Hindi

Sanjeev0834

#womensday निभाती हे तभी तो #नारी कहलाती हे। #महिला #दिवस की शुभकामनाएं। । #महिलादिवस #sanjeev0834 nawab_saab💗🤞 #shayri #nojotohindi

read more

चारण गोविन्द

#महिला_दिवस

हम से बड़ी है आयु, कैसे मिली प्राण-वायु, 
चेतना  के  यह  स्नायु,  सौंपती  है  औरतें,
कर के  तमस   बैन,  लड़ती   है   हर   रैन,
घर  में  खुशी   व   चैन,  रोपती  है  औरतें,
बन   कर   गृह-भौर,  दिन   भर   हर  ओर,
दुख   पर   सुख   दौर, थोपती   है   औरतें,
माता  के  जैसा दुलार, बहना  सी  तकरार,
प्राण-प्रिया   बन   यार, ओपती  है  औरतें।

#चारण_गोविन्द #CharanGovindG #चारण_गोविन्द #govindkesher 

#womansDay #महिलादिवस

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

सुप्रभात। आप सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। एक औरत के विभिन्न रूपों का कोलाज यह संसार। वो चाहे स्त्री हो या पुरूष हर कोई औरत से प्रभावित है। आपके जीवन को एक औरत ने किस रूप में कैसे प्रभावित किया, लिखें। #महिलादिवस #औरत #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

read more
एक 'औरत' ने मुझे 
दुनिया में ला खड़ा किया
क्या होता है औरत होना 
उदाहरण अपना पेश किया
पग-पग पर हिम्मत देकर
साहस भर मज़बूत बना दिया
कैसे,कब,क्यूं,क्या करना है
अच्छे से समझा-बुझा दिया
क्यूँ ज़रूरी औरत का
 "पैरों पर खड़ा होना"
जीवन का सबसे बड़ा पाठ पढ़ा दिया
'माँ'..है वो मेरी
जिसने मुझे 'नारियल' होना सिखा दिया!
Muनेश..Meरी✍️
 सुप्रभात।
आप सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
एक औरत के विभिन्न रूपों का कोलाज यह संसार। वो चाहे स्त्री हो या पुरूष हर कोई औरत से प्रभावित है। आपके जीवन को एक औरत ने किस रूप में कैसे प्रभावित किया, लिखें।
#महिलादिवस #औरत #yqdidi
    #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile