Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर इक शख्स का खुश रहना जरूरी है, इसलिये मेरा चुप र

हर इक शख्स का खुश रहना जरूरी है, इसलिये मेरा चुप रहना जरूरी है..
जमाने के दिये जख्म जमाना न देख ले, मेरे जिस्म पर एक लिबास जरूरी है..
निकलेंगी घर से तो हवसी भेड़ियें नोच लेंगे, इस डर से बेटियों का घर में रहना जरूरी है..
जो भगाया गया हर दर से तो कहाँ जायेगा, मुसाफिरो का एक आशियाँ जरूरी है..
न जाने किस दुआ के असर से हम फर्श से अर्श पर हो 'अभिषेक', माँ की हर दुआ का साथ रहना जरूरी है..✒✒ #duaaa
हर इक शख्स का खुश रहना जरूरी है, इसलिये मेरा चुप रहना जरूरी है..
जमाने के दिये जख्म जमाना न देख ले, मेरे जिस्म पर एक लिबास जरूरी है..
निकलेंगी घर से तो हवसी भेड़ियें नोच लेंगे, इस डर से बेटियों का घर में रहना जरूरी है..
जो भगाया गया हर दर से तो कहाँ जायेगा, मुसाफिरो का एक आशियाँ जरूरी है..
न जाने किस दुआ के असर से हम फर्श से अर्श पर हो 'अभिषेक', माँ की हर दुआ का साथ रहना जरूरी है..✒✒ #duaaa