Nojoto: Largest Storytelling Platform

बुजुर्ग अब कहाँ पूछे जाते है, सिर्फ तस्वीरों में प

बुजुर्ग अब कहाँ पूछे जाते है,
सिर्फ तस्वीरों में पूजे जाते है.

नौजवान इस बात पर थोड़ा ध्यान दें,
अपने बुजुर्गों को समय और सम्मान दें.

बुजुर्गों की भी अजीब कहानी है,
ना खाने की रोटी, आँखों में बस पानी है।

घर के बुजुर्गों का ख्याल रखना,
तजुर्बे जिंदगी में बहुत काम आते है.

शरीर के हाथों हारे ये मन के जवान है,
घर में बुजुर्ग जरूरी है क्योंकि ये भगवान है।
शायर Rk…✍️









.

©SHAYAR (RK)
  #WorldElderAbuseAwarenessDay