Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम साथ हैं एक दूसरे के तो हम सब सपने पूरे क

White हम साथ हैं एक दूसरे के 
तो हम सब सपने पूरे करलेंगे मिलके 
सबको प्यार से मना एक दूसरे के साथ 
विवाह कर सबके आशीर्वाद से 
कई उम्र गुजारेंगे एक साथ 
बस भरोसा रखना 
उन पर जिन्होंने हमें मिलानी कि साजिश रची थी 
अगर उन्होंने मिलाया हैं तो 
वहीं हमारा उम्र भर का साथ भी लिखेंगे 
हर हर महादेव 
हमारे रिश्ते का आधार 
महादेव 

@riturrk

©Ritu Dhangar
  #love_shayari #Nojoto #Feel #TheWords