Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या दर्द सुनोगे ? तुम दर्द समझते हो, मेरे ज़हीन

क्या दर्द सुनोगे ?

तुम दर्द समझते हो,
मेरे ज़हीन हसीन दर्द,
मैं चाहता हूं कुछ लिखूं,
बेशर्त मैं तुम्हें लिखूंगा,
और तुमसे कुछ कहूँगा,
मगर कभी लगता है कि,
ऐ दर्द तुम्हें मैं क्या कहूँ,
दर्द कहूँ या दवा कहूँ,
सच कहूँ बेदर्दी नहीं मैं,
इंसा हूं तुम्हें दुआ कहूँगा।

©अदनासा- #हिंदी #दर्द #दवा #दुआ #कहूँ #बेशर्त #बेदर्दी #Instagram #Facebook #अदनासा