Find the Best कहूँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutग़ज़ल कहूँ दिल की मेहंदी, रूठ न जाना तुमसे कहूँ तो lyrics, अवगुन कहूँ शराब का, कहूँ का अर्थ, कहूँ तो,
'मनु' poetry -ek-khayaal
अदनासा-
क्या दर्द सुनोगे ? तुम दर्द समझते हो, मेरे ज़हीन हसीन दर्द, मैं चाहता हूं कुछ लिखूं, बेशर्त मैं तुम्हें लिखूंगा, और तुमसे कुछ कहूँगा, मगर कभी लगता है कि, ऐ दर्द तुम्हें मैं क्या कहूँ, दर्द कहूँ या दवा कहूँ, सच कहूँ बेदर्दी नहीं मैं, इंसा हूं तुम्हें दुआ कहूँगा। ©अदनासा- #हिंदी #दर्द #दवा #दुआ #कहूँ #बेशर्त #बेदर्दी #Instagram #Facebook #अदनासा
prakash
क्या कहूँ? कहूँ के, तू बस मेरी होजा, एक पल तू मेरे नाम कर दे,, सुबह से इश्क़ को जी मेरे, मेरी मोहब्बत में शाम कर दे,, एक दिन तुझे केह सकूँ के तू जिंदगी है मेरी, बस जानेमन इतना सा इंतज़ाम कर दे, और क्या कहूँ? क्या कहूँ? (part-3) check out my profile for full poetry,,
क्या कहूँ? (part-3) check out my profile for full poetry,,
read moreprakash
क्या कहूँ? कहूँ के, दिल चाहता है तेरे होठों से चंद मीठी बातें सुनना, के बड़ा मुश्किल सा है तुझमे और ज़न्नत में किसी एक को चुनना,, क्या कहूँ? कहूँ के तुझे देखते हुवे मैं सारी रात गुज़ार सकता हुँ, दिल बिगड़ जायेगा तेरी मोहब्बत में, मगर मैं खुद को सुधर सकता हुँ,, ये तेरी मोहबत का नशा है जो, मुझे हर पल मदहोश कर रहा है, शराब की क्या बिसात इस नशे को मैं पल में उतर सकता हुँ,, क्या कहूँ? क्या कहूँ? (part-2) check out my profile for full poetry,,
क्या कहूँ? (part-2) check out my profile for full poetry,,
read moreprakash
क्या कहूँ ? क्या कहूं तेरी तारीफ में, कहूँ के तेरा चेहरा वो हसीं मंज़र है, जिसे देख आंखे ठेहर जाती है ,, ना जाने दिल को किस बात की जल्दबाज़ी हो जाती है, जब तू सामने आती है,, यूँ तो जीता हुँ मैं एक खुशनुमा जिंदगी मगर, खुशी की हद हो जाती है जब तू मुस्कुराती है,, क्या कहूँ? कहूँ के सुकूँ मिलता है तेरी उन बेमतलब सी बातों से, जिनमे कोई तर्क नहीं होता,, कहूँ की तुझे छत पे देखकर गलतफहमी हो जाती है, के तुझमे और चाँद में कोई फर्क नहीं होता,, क्या कहूँ? क्या कहूँ? (part-1) check out my profile for full poetry,,
क्या कहूँ? (part-1) check out my profile for full poetry,,
read moreस्मृति.... Monika
क्या कहूँ, चिर शून्य हूँ मैं, मौन हूँ मैं, मौन हूँ मैं | कौन आया है मेरे एकांत और सूने जीवन में, लेकर संग उमंगे -तरंगे भर गया चंचलता मेरे आकुल व शांत मन में, हा !समय का चक्र देखो, कर गया मुझको विरहणी शेष केवल सिसकियाँ हैं अब तो बस मेरे रुदन में || क्या कहूँ, चिर शून्य हूँ मैं, मौन हूँ मैं, मौन हूँ मैं || नहीं कोई अब तमन्ना, न ही कोई कल्पना, स्वयं से हुई मैं अपरचित,, कौन हूँ मैं?? कौन हूँ मैं? क्या कहूँ चिर शून्य हूँ मैं, कौन हूँ मैं? कौन हूँ मैं? हाँ मौन हूँ मैं........ #कौन हूँ मैं?? #मौन हूँ मैं
M. LOHAR
वादियां खो गई है, जाने कहाँ वो मंजर मेरा.. जिन्हें ढूंढता फिरता हूँ किसी वीरान सी वादियों में.. न ज़ाने क्यूँ एक चुभन सी दिल को तार - तार करता मानो एक अहँकार भरा खंज़र मेरा... अब यह वक़्त का आलम कहूँ या कहूँ मेरी बेपरवाही,. ख़त्म सा हो चला हैं हर आस अब मन के अंदर मेरा.. खो गई है, जाने कहाँ वो मंज़र मेरा.. #वादियां
jayanti Shailendra bajpai
मैं जीवन किस मूल रहूँ, कब तक जीवन शूल सहूँ, तन-मन पीड़ा इन शूलों से; किसको इसकी मैं भूल कहूँ, मैं जीवन किस मूल रहूँ, पग-पग बढ़ती चलती हूँ मैं; गिरती-पड़ती उठती हूँ मैं; अब कितना संग मैं धूल चलूँ, मैं जीवन किस मूल रहूँ, हर भाव जगत में कथ्य नहीं, हरियाली ही तो सत्य नहीं, पर काँटो को कैसे फूल कहूँ, मैं जीवन किस मूल रहूँ, कब तक जीवन शूल सहूँ, #मैंजीवनकिसमूलरहूँ
Ajay Pandey
आज भरी महफ़िल में उससे मुलाकात हुई, आँखों ही आंखों से सिर्फ बात हुई.... इरादा गुफ़्फ़तगू का होने लगा था... मेरे मन मे भी कुछ-कुछ होने लगा था... लेकिन कश्मकश में था कि कुछ कहूँ या न कहूँ... अभी खामोश ही था कि महफ़िल खत्म होने की बात हुई ।। भरी महफ़िल में उससे मुलाकात हुई
भरी महफ़िल में उससे मुलाकात हुई
read more