Nojoto: Largest Storytelling Platform

#BehtaLamha :- ये जिंदगी भी कैसी है । पल में हंसात

#BehtaLamha :- ये जिंदगी भी कैसी है । पल में हंसाती है और पल में रुला भी देती है । लेकिन मैंने एक चीज तो सीखी है जिंदगी से । कभी रोना नहीं, कभी टूटना नहीं। रुलाने वाले तो गिनती में मिलेंगे दुनियाँ में लेकिन कुछ अच्छा करो तो तोड़ने वाले हजारों मिल जाएँगे । 

मेरी जिंदगी हर रोज एक बेहतर लम्हां लेकर आती है । सुबह जब भी मैं उठता हूँ फ्रेस होकर अपने म्यूजिक स्टमेंट लेकर रियाज़ करने बैठ जाता हूँ। आज के लिए मैं रियाज़ नहीं करता कभी। उस दिन को याद कर के रियाज़ करता हूँ। जिस दिन मैं अपनी परफॉर्मेंस दूंगा। वहां मैं हार ना जाऊं। और सच बोलूं तो मैं हार मानने वालों में से नहीं हूँ। मुझे पीछे खींचने वाले हजारों है दुनियां में लेकिन उन सभी को पीछे दरकिनार कर अकेले आगे बढ़ना सीख लिया है मैंने। तभी तो मेरा नाम जगजीत सिंह कालरा पड़ा है । ऐसे ही नहीं बचपन में मेरा नाम रख दिया गया। कुछ ग्रह मेरे नशीब में मेरा साथ देने के लिए हमेशा आस पास ही रहतें हैँ । मेरा जीवन रक्षक बन कर। ❤️❤️❤️

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #BehtaLamha #Nojoto #Short #Story #Tranding #Viral #Hindi #kahani #kahanikaar #kahanisuno