White मैं.....Miss Hada मैं प्रेम में नहीं, पर हां प्रेम ज़रूर है मेरे अंदर, मैं प्रकृति प्रेमी 🌿 🌴 मैं देशप्रेमी 🇮🇳🇮🇳 मैं आत्मप्रेमी ❤️🌺 मैं बनना चाहती हूं अंतर्मुखी मैं रहना चाहतीं हूं अनंत मौन बनकर मैं बहना चाहती हूं शांत सरोवर में उसपर धैर्य का बांध बांधना चाहती हूं चाहे लाख डालें कोई बाधाएं फिर भी ये स्थिर मन अधीर ना हों, मैं घृणा द्वेष का समुद्र मंथन करना चाहती हूं जो अविरल बहें वो सरिता बनना चाहती हूं दिखावे की दुनिया के सारे गढ़ लांघकर मैं वहां बनाना चाहतीं हूं प्रगाढ़ सेतुबंध, मैं खोना चाहती हूं इस प्रकृति के सौन्दर्य में, वृद्धि चाहती हूं अपने अंदर शुद्ध विचारों का मैं बनना चाहती हूं सौम्य,सरल और सहज, न समझे कोई इस धरा पर मुझे लेकिन मैं स्वयं को समझना,सहेजना और संभालना चाहती हूं, मैं बस ...... स्वयं को चाहती हूं...❤️❤️ ©Sanjana Hada #flowers