Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसी एग्जाम हॉल में एक अधूरा संयोग हुआ पूरे छ: सा

उसी एग्जाम हॉल में 
एक अधूरा संयोग हुआ 
पूरे छ: साल बाद...........

मैं जेसे ही बैठा 
तीसरी पंक्ति के सातवीं टेबल पर 

मेरी आँखे दायी तरफ 
अंतिम पंक्ति के सातवीं टेबल पर 
जा रुकी.....

जो अब खाली पडी हैं 
खाली पडी टेबल को देखते हुए 
मन स्मरण करने लगता हैं.....

और स्मृतियाँ की पोटली से ले आता हैं..
बी. कॉम. सेकेंड ईयर वाले इनकम टैक्स पेपर वाला दिन 

तब तुम बैठी थी 
अंतिम पंक्ति के सातवीं टेबल पर 
मैं तुम्हें, तुमसे नज़रें चुराकर 
बार-बार देख रहा था!


आज अंतिम पंक्ति की सातवीं टेबल खाली पडी 

 यह दर्शाती हैं..

तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता!

गोकुल 

# M.com ABST exam 2023
#B.com exam 2017
#LOHIA college, churu

©Gokul Sharma
  #Winters