जहाँ में शख्स हो गुमनाम या कि नामी हो। रखे वो ओहदा छोटा या कोई सामी हो। नहीं करेगा वफ़ा वह किसी भी सूरत में- कि जिसके ख़ून में शामिल नमकहरामी हो। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #नमकहरामी