Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तु उदास है बता क्या बात हैं ? उसकी याद आ रह

White तु उदास है बता क्या बात हैं ? 
उसकी याद आ रही है ?
क्या वह अब तेरे साथ हैं?
नही बताना तो रहने दे ,
बस लम्बी सास ले ,
और  उसे बाहर निकालते हुए ,
धीरे- धीरे अपना नाम ले ,
याद कर खुद को अपनी हसी को 
वो जब तु खिलखिला कर हसी थी ,
सच मान सारी दुनिया तुझ तक सिमटी थी ।
बेखौफ थी जिस दिन तु 
उस दिन सब कुछ तु जीत ली थी ,
तो तु बस खुद को याद कर और जी अपनी जिंदगी।
अच्छा ठीक है , अपना ख्याल रख ।
❤️ LOVE YOU ❤️

©Rajshi Raj
  #Night #ख्याल