Nojoto: Largest Storytelling Platform

कामयाब तो होने दो वो भी मान जाएंगे, सारे वादे याद

कामयाब तो होने दो

वो भी मान जाएंगे,
सारे वादे याद आएंगे कामयाब तो होने दो।
मेरी भी सलाह मानी जाएगी,
मेरा भी ख्याल रखा जाएगा.
मेरी भी याद आएगी कामयाब तो होने दो।
मेरा नंबर भी सेव किया जाएगा,
मेरा कॉल काटा ना जाएगा,
मेरे मैसेज का जवाब तुरंत आएगा,
मेरे भी चुटकुलों पे हसेंगे कामयाब तो होने दो।
मेरा भी इंतजार होगा,
मेरे तेवर उन्हें पसंद आएंगे,
मेरे प्रति सबके बर्ताव पलट जाएंगे,
मेरे आने की खबर सुनकर सब मिलना चाहेंगे।
कामयाब तो होने दो। कामयाब तो होने दो।
कामयाब तो होने दो

वो भी मान जाएंगे,
सारे वादे याद आएंगे कामयाब तो होने दो।
मेरी भी सलाह मानी जाएगी,
मेरा भी ख्याल रखा जाएगा.
मेरी भी याद आएगी कामयाब तो होने दो।
मेरा नंबर भी सेव किया जाएगा,
मेरा कॉल काटा ना जाएगा,
मेरे मैसेज का जवाब तुरंत आएगा,
मेरे भी चुटकुलों पे हसेंगे कामयाब तो होने दो।
मेरा भी इंतजार होगा,
मेरे तेवर उन्हें पसंद आएंगे,
मेरे प्रति सबके बर्ताव पलट जाएंगे,
मेरे आने की खबर सुनकर सब मिलना चाहेंगे।
कामयाब तो होने दो। कामयाब तो होने दो।