Nojoto: Largest Storytelling Platform
princemittal9416
  • 7Stories
  • 45Followers
  • 46Love
    0Views

prince mittal

for personal info whatsapp on 8851252112

  • Popular
  • Latest
  • Video
60e0752311c3cf6200db58070a9d544b

prince mittal

मुझे है ना काफी है

ना जाने क्यों रूठ जाता हूं मैं उसे किसी ओर के साथ देखकर , भूल जाता हूं कि उसे जान कही और ही था ,,
वो तो बस आराम करने रुकी थी मेरे शहर,
फिर क्या नज़रे मिली मेरी नही उसकी भी ,
फिर क्या करीब आयी हाथ पकड़ा,
मुझे क्या पता था क्यों थामा था मेरा हाथ,
देखकर लगा ऐसा उसे भेजा सिर्फ मेरे लिए ,
दिल भी उसके लिए धड़क रहा था,
लेकिन सिर्फ मेरा उसका किसी ओर के लिए,
क्या हुआ अगर उसे मुझसे  से प्यार नही मुझे तो है काफी है।

दुनिया को लगता हैं सबकी जुबा पर सिर्फ हमारा ही चर्चा है,
ओर सिर्फ मैं ही समझता था यहां मेरा प्यार महज एक तरफा था,
मुझे तो इश्क़ हो गया अभी उसका होना बाकी है 
क्या हुआ अगर उसे मुझसे से प्यार नही मुझे तो है बस काफी है।

उसे देखकर मुस्कान आ जाती है चेहरे पे,
बस शर्त है कि वो किसी के संग न होनी चाइए,
नींद तोड़कर उठ जाता हूं अगर सपना उसका नही आता तो
कम से कम खाब में तो वो मेरी होनी चाइए,
उसे देखकर पूरा माहौल हसीन हो जाता है पर शर्त यह है कि वो हस्ती रहनी चाइए,
हा मैं कौन होता हूँ उसके आंसू पोछने वाला,
पर अपना समझ कर इतना हक़ तो देना चाइए,
उसके दिल मे मैं कभी था ही नही पर मेरे दिल मे वो आज भी है,
क्या हुआ अगर उसे मुझसे प्यार नही मुझे तो है बस काफी हैं।

पहले दिल हारा और ज़िन्दगी से भी मैं ही हारू क्या,
मिलना नॉमिलना मुकदर की बात है यही सोच के वक़्त गुजारू क्या,
प्यार मुसलसल रहे बीच मे उम्मीद नही होनी चाइए,
अपनी चाहत जाहिर करो यू मोहबत नही थोपनी चाइए,
एक तरफा चाहत जैसी कोई चाहत नही होती,
इसमे सिर्फ इश्क़ होता है कोई मिलावट नही होती,
जैसा होता है वैसा ही नज़र आता है,
पर आजकल लोगो को सिर्फ दिखावा ही पसंद आता है,
मैंने मेरी बात कह दी अब उसकी सुनना बाकी है,
क्या हुआ अगर उसे मुझसे प्यार नही मुझे तो है काफी है।।

प्रिंस मित्तल

60e0752311c3cf6200db58070a9d544b

prince mittal

कामयाब तो होने दो

वो भी मान जाएंगे,
सारे वादे याद आएंगे कामयाब तो होने दो।
मेरी भी सलाह मानी जाएगी,
मेरा भी ख्याल रखा जाएगा.
मेरी भी याद आएगी कामयाब तो होने दो।
मेरा नंबर भी सेव किया जाएगा,
मेरा कॉल काटा ना जाएगा,
मेरे मैसेज का जवाब तुरंत आएगा,
मेरे भी चुटकुलों पे हसेंगे कामयाब तो होने दो।
मेरा भी इंतजार होगा,
मेरे तेवर उन्हें पसंद आएंगे,
मेरे प्रति सबके बर्ताव पलट जाएंगे,
मेरे आने की खबर सुनकर सब मिलना चाहेंगे।
कामयाब तो होने दो। कामयाब तो होने दो।

कामयाब तो होने दो। #poem

60e0752311c3cf6200db58070a9d544b

prince mittal

झूठ भी बोलना पड़ता है,
सच भी छुपाना पड़ता हैं,
ज़िन्दगी जीने के लिए,
 हर रास्ता भी अपनाना पड़ता हैं।

शरीफ लोगो को जीने कहा देते हैं,
कभी कभी बुरा भी बन जाना पड़ता हैं ,
ये ज़िन्दगी है साहब,
यहां दर्द छुपाकर भी मुस्कराना पड़ता है।।

60e0752311c3cf6200db58070a9d544b

prince mittal

बिना शोर किये चीख लेता हूं,
इसलिए कुछ कहता नही,
बस लिख लेता हूं।

60e0752311c3cf6200db58070a9d544b

prince mittal

दूर दराज़ वाला प्यार....

उसकी वो मासूम शक्ल देखने की आदत को मिटाया है कभी
महीनों फोन पे बातें करके दिल का हाल सुनाया है कभी

उसके कॉल का इंतजार करते करते आंख लगी है कभी
लड़ने के बाद कभी बात ना करने का झूठा वादा किया है कभी
फिर फोन कि बत्ती टीम-टिमाती दिखी तो धक से दिल की
धड़कन को छोटा सा सदमा पहुँचा है कभी 

वो तुम्हारे लिए कितना जरूरी है ,ये किसी गाने की लाइन
सुनकर आंखे नम करके उसे बताया है कभी
वो दूर दराज़ वाला प्यार किया है कभी।

60e0752311c3cf6200db58070a9d544b

prince mittal

दोस्ती....

दोस्तों से ज़िन्दगी कितनी भरी-भरी सी लगती है
इनके बिना जैसे खाली अलमारी सा हो जाता हूं में,

खून का रिश्ता होना जरूरी नहीं है मन से मन मिलने के लिए
 ये इन्हीं के साथ  रह के तो जाना है।

बिना दांत छुपाए सिर्फ इन्हीं के सामने हस्ता हूं,
बकियो के सामने थोड़ा सीलन सा इन्ही के लिए पूरा खस्ता हूं।

ये मुझे औरो की तरह मैरी हैसियत से नहीं तोलेंगे,
थोड़े नाराज़ होजाते है पर मुझसे नाता ये कभी नहीं तोड़ेंगे।

भेदभाव क्या हो होता है ये नहीं जाना मैने
इनको तो अपने परिवार से बढ़कर है माना मैने ।

दोस्तों से ज़िन्दगी कितनी भरी -भरी सी लगती है।
इनके बिना जैसे खाली अलमारी से हो जाता हूं मैं।। फ्रेंड्स

फ्रेंड्स #poem

60e0752311c3cf6200db58070a9d544b

prince mittal

उसके दिल में कहीं मेरे लिए अब कोई एहसास तो नही,
रूह तो मर गयी मेरी पर जिस्म हुआ खाक तो नही,
उसका छोड़ कर चले जाना मेरा टूट कर भिकर जाना कोई इत्तफ़ाक़ तो नही।
उसके दिल के बाज़ार में मेरे इश्क़ का सरे आम बिकना मजाक तो नही,
क्या वफ़ा के कमरे मेबस प्यार की इतनी सी हवा थी,
क्या चांद तो सच था पर रात बेवफा थी,
में मर मिटने को तैयार उसके लिए पर उसके वो जज़्बात क्यों नही,
मेरी जान का चले जाना फिर भी मेरा ज़िंदा बचना कोई इत्तफ़ाक़ तो नही,
उसका छोड़ कर चले जाना मेरा टूट कर भिखर जाना कोई इत्तफ़ाक़ तो नहीं।।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile