Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द क्या होता है,आज मैं एक झलक सबको दिखाता हूँ।

 दर्द क्या होता है,आज मैं एक झलक सबको दिखाता हूँ। 
ये ना समझना,आशिक हूँ मैं टूटे दिल का हाल बताता हूँ। 

मैं वो बेटा हूँ,जो अपने माँ-बाप से मीलों दूर पार रहता हूँ। 
ज़िंदगी लेती इम्तिहान पग-पग,कई बार हार भी जाता हूँ। 

त्योहार रास्ता देखते मेरा,मैं अपनों के रंगों को तरसता हूँ। 
कैसे भुला दूँ उस सपने को,जिसे माँ की आँखों में देखता हूँ। 

तन्हाई से सजी है महफ़िल मेरी,अँधेरा ओढ़ रोज़ सोता हूँ। 
आँखों की नींद पूछे मुझसे,क्यों बेचैनी का तकिया लेता हूँ। 

आधी रातों में सुकून की तलाश में,सड़को पर भटकता हूँ। 
याद आती है माँ का वो आँचल,फिर से लौटकर मैं आता हूँ। 

नाकामी से भरे आलम में,सुकून को तलाशने से डरता हूँ। 
अंतर्मन द्वंद्व करता जब,कुछ सवाल ख़ुद से रोज़ करता हूँ। 

अनपढ़ होके भी मुझे पढ़ाया,आज मैं साक्षर कहलाता हूँ। 
पर महीने के अंतिम तारीखों में,क्यों बेरोजगार बन जाता हूँ।

©amrit
  युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹🌹🌹🌹🌹🌷🌷💐💐💐💐🌼🌼
#YUVA #Yuvadiwas #nojohindi #Nojoto #viral #Trending #berojgari #yuvapidhi #Yuvadiwas #nojotosayari
anushka6903

amrit

New Creator

युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹🌹🌹🌹🌹🌷🌷💐💐💐💐🌼🌼 #YUVA #Yuvadiwas #nojohindi Nojoto #viral #Trending #berojgari #yuvapidhi #Yuvadiwas #nojotosayari #Poetry

5,659 Views