Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे ना होने से जिंदगी , बेगानी सी लगती है आजकल अप

तेरे ना होने से जिंदगी , बेगानी सी लगती है
आजकल अपनी सूरत भी, अनजानी सी लगती है ।।

ख्वाबों ख्यालों में मुलाकात का , सिलसिला कुछ यूंँ हुआ
तेरा सामने आना भी , कोई शैतानी सी लगती है ।।

ऐसे उलझे हो  उलझनों में, अपनों की भी खबर नहीं
तेरा कोई कसूर नहीं, वक्त की बेईमानी सी लगती है ।।
✍️✍️ सोना
Vinita Sharma

©Vinita Sharma #tum_bin
तेरे ना होने से जिंदगी , बेगानी सी लगती है
आजकल अपनी सूरत भी, अनजानी सी लगती है ।।

ख्वाबों ख्यालों में मुलाकात का , सिलसिला कुछ यूंँ हुआ
तेरा सामने आना भी , कोई शैतानी सी लगती है ।।

ऐसे उलझे हो  उलझनों में, अपनों की भी खबर नहीं
तेरा कोई कसूर नहीं, वक्त की बेईमानी सी लगती है ।।
✍️✍️ सोना
Vinita Sharma

©Vinita Sharma #tum_bin