Nojoto: Largest Storytelling Platform

ईश्वर का वरदान है गर्भ किसी को लाखों मन्नतों से दि

ईश्वर का वरदान है
गर्भ
किसी को लाखों मन्नतों से दिया तो 
किसी को बिन मांगे दिया
सबको अपना - अपनी नसीब दिया
सबका अपना - अपना हिस्सा दिया
फिर भी ना जाने क्यों
सबको ये लगता है 
हमने इसका किया
हमने उसका किया
सच तो ये है
जिसका जितना हक था उसने 
उतना लिया - दिया

©Himshree verma
  #मां #गर्भ