Nojoto: Largest Storytelling Platform

Holi is a popular and significant Hindu festival c

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. 1. होली के रंग बिखरे आपके जीवन में,
खुशियों की बौछार लाये आपके चेहरे पर मुस्कान बन कर।

2. रंगों से भरी होली की यह मस्ती,
हर दिल में छाई होली की खुशी।

3. दिलों की दूरियाँ मिटाने का मौका है,
होली के इस त्यौहार में दोस्तों के साथ मस्ती करने का मौका है।

4. होली के इस प्यारी सुबह में,
आपकी जिंदगी में खुशियों की बौछार हो।

5. रंगों की इस बहार में खो जाओ,
होली के रंग में रंग जाओ।

6. होली के इस रंगीन दिन में,
दोस्तों के साथ खुशियाँ मनाओ।

7. हर रंग है होली का,
हर रंग में छुपी है खुशियों की बात।

8. रंगों से भरी इस त्यौहार में,
खुशियों का रंग फैलाओ।

9. होली की इस शुभ बेला में,
आपकी जिंदगी में बहार हो।

10. रंगों की इस धूम में खो जाओ,
खुशियों का संग ले लो।

11. होली के इस प्यारे दिन में,
आपकी जिंदगी में खुशियाँ हमेशा बनी रहें।

12. हर रंग में छुपी है खुशियों की बात,
होली के इस मौके पर, खुशियों की बारिश कर दो।

13. होली के रंग में खो जाओ,
दुःखों को भूल जाओ।

14. होली के रंगों में रंगो,
खुशियों का संग लेकर जिओ जी भर के।

15. होली की खुशियों का साथ लेकर,
जिंदगी को रंगीन बनाओ।

16. होली की शुभकामनाएं आपको,
और आपके परिवार को।

17. रंगों से भरी होली की बहार,
आपके जीवन में लाये खुशियों की बौछार।

18. होली के इस प्यारे दिन में,
आपकी जिंदगी में बरसे खुशियों की बौछार।

19. होली के रंग में रंगने का मौका है,
दुःखों को भूल जाने का मौका है।

20. होली के रंगों में खो जाओ,
और खुशियों को अपनाओ।

21. होली की इस शुभ बेला में,
आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार हो।

22. होली के रंग में रंगने का मौका है,
और दोस्तों के साथ मस्ती करने का मौका है।

23. होली की इस धूम में,
आपकी जिंदगी में बरसे खुशियों की बौछार।

24. होली की इस प्यारी सुबह में,
आपके जीवन में खुशियों की बौछार हो।

©SURESH KUMAR SAINI
  #holi2024 #holispecial #holiwishes