Nojoto: Largest Storytelling Platform

छनती हुई बारिशें जाने क्या कहती हैं खामोशियों में

छनती हुई बारिशें जाने क्या कहती हैं
खामोशियों में शोर की तरह बहती हैं
तन्हाई में संगीत की तरह बजती हैं
जब जब आती हैं बारिशें जाने क्या कहती हैं
गहरे सन्नाटे के खनखनाते शोर में
अक्सर मुझसे बातें करती हैं।।

©Kanchan Singla
  #बारिशें #शोर #सन्नाटे #खामोशी