Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारत माता की जय बोल के, वो दुश्मनों पर टूट पडे है,

भारत माता की जय बोल के, वो दुश्मनों पर टूट पडे है,
देख वीरों का रणकौशल, दुश्मनो के हौसले भी छूट पड़े है।

शिकायत है, कि वो जल्दी वीरगति की राह मे बढ रहे है,
मगर प्रसन्न है, कि मां भारती के चरणों मे चढ रहे है।

दुश्मन के खेमे में जबरदस्त हाहाकार मचा रहे है,
इतिहास को एक अलग ही अंदाज में रचा रहे है।

 मां भारती की जय बोल कर, वो दुश्मनों से लड़ रहे है,
वीरगति के पथ पर वो सभी धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं।
                                                            -------------------आनन्द

©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी 
#रण 
#युद्ध 
#Anand_Ghaziabadi
भारत माता की जय बोल के, वो दुश्मनों पर टूट पडे है,
देख वीरों का रणकौशल, दुश्मनो के हौसले भी छूट पड़े है।

शिकायत है, कि वो जल्दी वीरगति की राह मे बढ रहे है,
मगर प्रसन्न है, कि मां भारती के चरणों मे चढ रहे है।

दुश्मन के खेमे में जबरदस्त हाहाकार मचा रहे है,
इतिहास को एक अलग ही अंदाज में रचा रहे है।

 मां भारती की जय बोल कर, वो दुश्मनों से लड़ रहे है,
वीरगति के पथ पर वो सभी धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं।
                                                            -------------------आनन्द

©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी 
#रण 
#युद्ध 
#Anand_Ghaziabadi