Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे माँ तू मुझे दर्शन देने आया कर... हे माँ तू मुझ

हे माँ तू मुझे दर्शन देने आया कर...

हे माँ तू मुझे दर्शन देने आया कर ,
किया कर कुछ बातें, तेरी भक्ति की राह दिखाया कर ।

तेरी कृपा से किसी चीज़ की कमी नहीं मेरे घर,
मैं तेरा भक्त नहीं, तेरा बेटा हूँ ,अपना हक जताया कर ।

हे माँ तू मुझे दर्शन देने आया कर…

माना कि तेरी भक्ति, तेरे भक्तों सी, मुझे नहीं आती ,
पर तेरी याद कभी कभी बहुत है सताती ।

दिल करता है कि कहीं एकांत में जाकर तुझसे ढेर सारी बातें करूँ ।
करूँ मन हल्का बहा कुछ आँसू , निहार तुझे जी भर के, अपने जी को भरूँ ।

तेरी मूर्ति कुछ पल एक टक देखने से, दिल को सुकून मिलता है बहुत , 
तुझसे विनती है माता, तू अहसास तेरा, मेरे पास होने का हमेशा दिलाया कर ।

हे माँ तू मुझे दर्शन देने आया कर…

©Ravindra Singh
  #navratri हे माँ तू मुझे दर्शन देने आया कर...

हे माँ तू मुझे दर्शन देने आया कर ,
किया कर कुछ बातें, तेरी भक्ति की राह दिखाया कर ।

तेरी कृपा से किसी चीज़ की कमी नहीं मेरे घर,
मैं तेरा भक्त नहीं, तेरा बेटा हूँ ,अपना हक जताया कर ।

#navratri हे माँ तू मुझे दर्शन देने आया कर... हे माँ तू मुझे दर्शन देने आया कर , किया कर कुछ बातें, तेरी भक्ति की राह दिखाया कर । तेरी कृपा से किसी चीज़ की कमी नहीं मेरे घर, मैं तेरा भक्त नहीं, तेरा बेटा हूँ ,अपना हक जताया कर । #Poetry

90 Views